शिमला: आईजीएमसी में वरिष्ठ नागरिकाें, बीपीएल, अंताेदय, आयुष्मान, हिमकेयर समेत अन्य कार्ड हाेल्डराें काे अब मुफ्त इलाज के लिए ना ताे एमएस के पास साइन करवाने जाना पड़ेगा और ना ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियाें के चक्कर काटने पड़ेंगे. कैश काउंटर पर अपना कार्ड दिखाकर वे निशुल्क इलाज करवा सकेंगे.
कार्ड धारकाें के लिए सिस्टम ऑनलाइन
आईजीएमसी प्रशासन ने कार्ड धारकाें के इलाज के लिए पूरा सिस्टम ऑनलाइन कर दिया है. साॅफ्टवेयर से इसका लिंक जाेड़ा गया है. जैसे ही किसी मरीज का काेई भी कार्ड ऑनलाइन डाला जाएगा ताे उसका पूरा रिकॉर्ड कंप्यूटर में दिख जाएगा. इससे कैश काउंटर पर ही उसके इलाज के लिए अप्रूवल दे दी जाएगी. इस सुविधा के शुरू हाेने से कार्ड धारकाें काे काफी फायदा मिलेगा. उन्हाेंने फ्री इलाज के लिए भटकने की जरूरत नहीं रहेगी. इससे पहले आईजीएमसी में कार्ड धारकाें काे फ्री इलाज की सुविधा लेने में काफी दिक्कतें आती थीं.
पहले यह था सिस्टम
इससे पहले किसी भी कार्ड हाेल्ड काे इलाज करवाने के लिए परेशानी हाेती थी. उन्हें फ्री इलाज करवाने के लिए सबसे पहले या ताे एमएस के पास या फिर प्रशासनिक अधिकारियाें के पास हस्ताक्षर करवाने के लिए जाना पड़ता था. ऐसे में अगर उसे अधिकारी नहीं मिलते थे ताे तब तक उसे इंतजार करना पड़ता था, जब तक अधिकारी नहीं आ जाते थे. कई बार मरीज काे फ्री इलाज लेने के लिए घंटाें केवल हस्ताक्षर करवाने के लिए ही खड़े रहने पड़ता था. उसके बाद भी उसे फ्री इलाज काउंटर पर कई बार अन्य फाॅर्मेलिटी पूरी ना हाेने के कारण मना कर दिया जाता था, जिससे अक्सर मरीज परेशान हाे जाता था और वह फ्री इलाज की जगह अपनी जेब से ही पैसे खर्च करके इलाज करवाने काे मजबूर हाे जाता था.
यह हाेगा फायदा
काॅर्ड हाेल्डराें का डाटा ऑनलाइन साॅफ्टवेयर से जुड़ने से यह फायदा हाेगा कि उन्हें इलाज के लिए अधिकारियाें के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इसके अलावा मरीज काे इससे पहले हस्ताक्षर के अलावा कई बार इसलिए भी मना कर दिया जाता था कि उनका कार्ड पुराना हाे चुका है या फिर कार्ड में ना नहीं हाेने की दिक्कत भी आती थी. मगर अब ऑनलाइन साॅफ्टवेयर मरीज का पूरा रिकॉर्ड बता देगा, अगर किसी मरीज का नाम कार्ड में नहीं भी हाेगा ताे वह इसे भी संबंधित विभाग में जाकर जुड़वा सकेगा और फ्री इलाज का फायदा उठा सकेगा.
कार्ड पर फ्री मिलता है इलाज
सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकाें, बीपीएल, अंताेदय, अायुष्मान, हिमकेयर कार्ड हाेल्डराें काे फ्री इलाज की सुविधा दी गई है. इन्हें सभी तरह के टेस्ट, दवाइयां और ऑपरेशन तक का इलाज फ्री है. हालांकि आयुष्मान और हिमकेयर में पांच लाख तक का इलाज फ्री किया जाता है. आईजीएमसी समेत अन्य अस्पतालाें में अब ज्यादातर मरीज कार्ड वाले आते हैं. ऐसे में पूरा दिन अधिकारियाें काे भी इन कार्ड पर फ्री इलाज करवाने के लिए साइन करने में लग जाता था. मगर प्रशासन ने अब इन्हें सुविधा देने के लिए ऑनलाइन साॅफ्टवेयर से जाेड़ दिया है, जिससे कैश काउंटर पर ही इनके फ्री इलाज के लिए जीराे बिल की रसीद कट जाएगी और वह फ्री इलाज का फायदा ले सकेंगे.
कैश काउंटर पर कार्ड दिखाकर मिलेगी फ्री सुविधा
शिमला आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जनकराज ने कहा कि आईजीएमसी में अब एक किसी भी तरह के कार्ड के साॅफ्टवेयर काे ऑनलाइन जाेड़ दिया है. ऐसे में यहां पर अगर किसी मरीज के पास काेई भी इलाज की सुविधा वाला कार्ड है. वह उसे कैश काउंटर पर दिखाकर फ्री इलाज की सुविधा ले सकता है. इससे पहले उसे अधिकारियाें के साइन करवाना जरूरी था, जिससे मरीज परेशान हाेता था. मगर अब मरीज कार्ड दिखाकर तुरंत फ्री इलाज की सुविधा ले सकेगा.
ये भी पढ़ें-IGMC में दीन दुखियों का सहारा बन रही लोक कल्याण समिति, 14 साल से दे रही फ्री सेवा