शिमला:प्रदेश के कॉलेजों में भी छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी. ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत आज से ही की जा रही है. कोविड की वजह से कॉलेज बंद हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से यह पहल की गई है कि कॉलेजों के छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन ही करवाई जाए.
कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया भी अभी 20 अगस्त तक जारी है. ऐसे में अब कक्षाएं भी कॉलेजों में शुरू की जा रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से भी विश्वविद्यालय के सांध्य कालीन अध्ययन विभाग में प्रवेश को लेकर रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस रिवाइज्ड शेड्यूल के तहत सांध्य कालीन अध्ययन विभाग में छात्रों को प्रवेश 20 अगस्त तक मिलेगा.
एचपीयू की ओर से प्रवेश को लेकर जारी अधिसूचना के तहत बीए, बीकॉम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 20 अगस्त तक फॉर्म जमा किए जाएंगे. इसके बाद 21 अगस्त को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी. 21 से 24 अगस्त तक मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र अपनी प्रवेश फीस जमा करवा सकेंगे. इसके बाद खाली बची हुई सीटों के लिए दूसरी सूची 25 अगस्त को जारी की जाएगी.
इन छात्रों को फीस जमा करवाने के लिए 25 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक का समय दिया जाएगा. इसके साथ ही सांध्य कालीन अध्ययन विभाग में बीए, बीकॉम के दूसरे और तीसरे वर्ष की ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू हो जायेंगी. छात्रों को व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षक स्टडी मेटेरियल उपलब्ध करवाएंगे, जिसके माध्यम से छात्र घर बैठे अपनी पढ़ाई को पूरा कर पाएंगे. छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन कक्षाओं का प्रावधान कॉलेज छात्रों के लिए भी किया गया है.
ये भी पढ़ें:ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को दिया जाएगा बढ़ावा: शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर