शिमला: कोरोना महामारी को लकेर एहतियात के बीच इन दिनों प्रशासनिक अमला हर स्थिति का मौके पर जाकर जायजा ले रहा है. इसी कड़ी में शिमला के जिलाधीश अमित कश्यप ने ऊपरी शिमला के दौरे के दौरान ठियोग में प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान डीसी ने शिमला से वापिस बाहरी राज्यों को भेजे गए और प्रदेश में बाहरी राज्यों से वापस आए लोगों के आंकड़े भी साझा किए.
बैठक में एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा के अलावा विकास खंड अधिकारी ठियोग, विकास खंड अधिकारी कुमारसैन, खंड चिकित्सा अधिकारी ठियोग सहित कई अधिकारियों से कोविड-19 के चलते विचार विमर्श किया गया और उचित दिशा-निर्देश भी जारी किये गए. इस दौरान जिलाधीश अमित कश्यप ने कहा कि रमजान का महीना शुरू होने पर मुस्लिम समुदाय के आग्रह पर सरकार ने उनके घर जाने की अनुमति प्रदान की है. शिमला से 500 से 600 के बीच जम्मू-कश्मीर के लोगों को वापिस भेजा जा चुका है, जबकि अन्य क्षेत्रों से भी भेजने की प्रक्रिया चल रही है.