हमीरपुर:भारतीय थल सेना (Indian army) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के युवाओं का ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) शुरू कर दिया गया है.
थल सेना भर्ती (Indian army recruitment) कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि इन पदों के लिए तीनों जिलों के पात्र युवा 28 अगस्त तक भारतीय थल सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन (JoinIndianArmy.nic.in) पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले युवाओं को ही आगामी भर्ती रैली में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा.
कर्नल संजीव त्यागी ने बताया कि सैनिक सामान्य डयूटी के पदों के लिए सुजानपुर में 5 फरवरी 2022 से भर्ती रैली (recruitment rally) आयोजित की जाएगी. इसी तरह सैनिक क्लर्क, टेक्निकल और स्टोरकीपर के पदों की भर्ती भी सुजानपुर में 5 फरवरी से शुरू होगी. सैनिक फार्मा के पदों की भर्ती इसी वर्ष 6 नवंबर से कुल्लू या मंडी में होगी. सैनिक ट्रेडमैन (soldier tradesman) की भर्ती रैली अगले वर्ष 2 मार्च से रामपुर बुशहर के निकट अवैरी पट्टी में आयोजित की जाएगी.