शिमला: कोविड-19 के इस संकट के बीच छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई को जारी रखा जा रहा है. इस ऑनलाइन पढ़ाई से छात्रों को कितना समझ आ रहा है इसका आंकलन विभाग की ओर से ऑनलाइन क्विज के माध्यम से किया जा रहा है. पहले विभाग की ओर से यह क्विज प्रतियोगिता पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए करवाई जा रही थी, लेकिन अब नौंवी कक्षा से लेकर बाहरवीं तक के छात्रों के लिए भी इस क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया है.
सप्ताह के हर शनिवार को इस क्विज को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन करवाया जा रहा है. बड़ी बात है कि इस क्विज में पहले सप्ताह ही 93 लाख छात्रों ने भाग लिया है. समग्र शिक्षा की ओर से यह क्विज कॉम्पिटिशन व्हाट्सएप के माध्यम से करवाया जा रहा है. कक्षा नौंवी से बाहरवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए करवाई जा रही इस क्विज प्रतियोगिता में नौंवी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए अंग्रेजी, गणित,विज्ञान और एसएसटी की प्रतियोगिता करवाई जा रही हैं.
वहीं, ग्यारहवीं कक्षा और बाहरवीं कक्षा के छात्रों को अपनी स्ट्रीम के आधार पर 2 विषयों का चयन करने की छूट है. इस क्विज के लिए चैट बॉक्स को डिजाइन किया गया है. यहां छात्र अपना नाम,कक्षा और स्कूल यू डाइज कोड दर्ज करके खुद को पंजीकृत करते हैं और फिर छात्र क्विज में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए अपने अनुरूप हिंदी और अंग्रेज़ी के बीच चयन करते हैं.
कितने छात्र इस क्विज में भाग ले रहे हैं इसके लिए एक लाइव डैशबोर्ड बनाया गया है. यह डैशबोर्ड जिला,ब्लॉक,स्कूल और कक्षा स्तर पर छात्रों की भागीदारी और प्रदर्शन को दर्शाता है. डैशबोर्ड की निगरानी राज्य, जिला और ब्लॉक के अधिकारियों की ओर से की जाती है, जिससे की अधिक से अधिक छात्र इसमें भाग ले सकें.
समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है. इस ऑनलाइन पढ़ाई में छात्रों को कितना समझ आ रहा है. इसके लिए अलग-अलग विषयों पर आधारित प्रश्न तैयार किए जाते हैं. जिसके जवाब छात्र ऑनलाइन ही देते हैं. इस क्विज को पूरा करने के बाद छात्र इसे ऑनलाइन ही सब्मिट करते हैं. क्विज पूरा करने के बाद क्विज की आंसर शीट छात्र डाऊनलोड कर सकते हैं.