हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! महिला की एक गलती और खाते से एक लाख रुपये गायब - कोर्ट के आदेशों के बाद मामले की जांच शुरू

महिला से कुल 1 लाख रुपये की ठगी हुई है. ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के कस्टमर सर्विस का कर्मचारी बन इस ठगी को अंजाम दिया गा. महिला ने 26 अक्तूबर 2019 को ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में 1500 रुपये का कोई सामान खरीदा. इस दौरान महिला के बैंक खाते से 1500 रुपये का भुगतान तो हो गया, लेकिन शॉपिंग कम्पनी के सामान की वेरिफिकेशन का संदेश उसके मोबाइल पर नहीं आया. महिला ने जब कंपनी के कस्टमर केयर में फोन किया तो कस्टमर केयर वाले ने बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड मांगा.

online fraud with women in shimla
महिला की एक गलती और खाते से एक लाख रुपये गायब

By

Published : Feb 12, 2021, 10:36 PM IST

शिमलाःआधुनिकता के इस दौर में अपराध का तरीका बदल गया है. अब दिन प्रतिदिन आनलाइन फ्रॉड या साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इंटरनेट ने लोगों की ही जिंदगी नहीं बदली है, चोरी और ठगी के तरीके भी बदल डाले हैं. अब एक महिला के साथ ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है. हालांकि यह मामला अक्तूबर 2019 का है, लेकिन कार्रवाई न होने के बाद निचली अदालत के आदेशानुसार अब बालूगंज थाने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया लिया है.

26 अक्टूबर 2019 का है मामला

जानकारी के अनुसार महिला से कुल 1 लाख रुपये की ठगी हुई है. ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के कस्टमर सर्विस का कर्मचारी बन इस ठगी को अंजाम दिया गा. महिला ने 26 अक्तूबर 2019 को ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में 1500 रुपये का कोई सामान खरीदा. इस दौरान महिला के बैंक खाते से1500 रुपये का भुगतान तो हो गया, लेकिन शॉपिंग कम्पनी के सामान की वेरिफिकेशन का संदेश उसके मोबाइल पर नहीं आया. महिला ने जब कंपनी के कस्टमर केयर में फोन किया तो कस्टमर केयर वाले ने बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड मांगा.

महिला ने की ओटीपी साझा की

साथ ही महिला को कहा कि उसके मोबाइल पर एक लिंक आएगा, जिसे वह उस व्यक्ति को भेज दें. शातिर के झांसे में आकर महिला ने उसके मोबाइल पर आए ओटीपी को लिंक समझकर शातिर से साझा कर दिया. इसके तुरंत बाद महिला के खाते से एक लाख रुपये कट गए.

कोर्ट के आदेशों के बाद मामले की जांच शुरू

इससे पहले महिला ने पुलिस हेल्पलाइन सहित साइबर थाने में शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर मजबूरन कोर्ट जाने का रास्ता अपनाना पड़ा. कोर्ट के आदेशों के बाद अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढे़ःबिलासपुर नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने ली शपथ, कहा: नगर निगम बनाना रहेगी प्राथमिकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details