हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में महिला के खाते से उड़ाए 5 लाख रुपये, पुलिस ने दर्ज किया मामला - रामपुर थाने

रामपुर की एक महिला को शातिरों ने 5 लाख 24 हजार 891 रुपये की चपत लगा दी. शातिर व्यक्ति महिला के खाते से जनवरी महीने से पैसे निकाल रहा है. उन्होंने बताया कि पहले कम कम मात्रा में पैसे निकाले जा रहे थे और महिला ने मामले को नजरअंदाज कर दिया

Thieves blow
रामपुर में ऑनलाइन ठगी का मामले आया सामने.

By

Published : May 23, 2020, 4:05 PM IST

Updated : May 23, 2020, 6:20 PM IST

रामपुर/शिमला: साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रामपुर थाना के अंतर्गत भी ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. रामपुर की एक महिला को शातिरों ने 5 लाख 24 हजार 891 रुपये की चपत लगा दी

जानकारी देते हुए एसएचओ रामपुर रविंद्र नेगी ने बताया कि सुषमा मखेक रामपुर के वार्ड नंबर-2 की स्थानीय निवासी है. उन्होंने थाने में ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाई है. उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें मोबाइल उनके खाते से 50 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया. मैसेज आने के बाद सुषमा के हाथ पांव फूल गए. सुषमा भागी भागी बैंक पहुंची. बैंक पहुंचने पर उन्होंने अधिकारियों को मोबाइल पर आए मैसेज के बारे में बताया. इसके बाद बैंक अधिकारियों ने सुषमा का खाता खंगाला. इसके बाद पता चला कि किसी व्यक्ति ने उनके खाते से अब तक 5 लाख 24 हजार 891 रुपये निकाल लिए हैं.

वीडियो

एसएचओ ने बताया कि शातिर व्यक्ति महिला के खाते से जनवरी महीने से पैसे निकाल रहा है. उन्होंने बताया कि पहले कम कम मात्रा में पैसे निकाले जा रहे थे और महिला ने मामले को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन शातिर की ओर से एक ही बार में 50 हजार रुपये की राशि निकाले जाने पर महिला को मैसेज आने से मामला सामने आया.

एसएचओ रामपुर रविंद्र नेगी ने बताया कि इसको लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जल्द से जल्द शातिर का पता लगाया जाएगा.

Last Updated : May 23, 2020, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details