शिमला: देश मे कोरोना वायरस जैसे संकट की घड़ी में भी सायबर ठग सक्रिय हैं. लोगों को कोरोना के नाम पर रिलीफ फंड इकट्ठा करने का झांसा देकर ठगी कर रहे है. सायबर विभाग एएसपी नरवीर राठौर में लोगो को आगाह किया है कि वह बिना जांचे ऑनलाइन रिलीफ फंड जमा ना करें, वरना ठगी के शिकार हो सकते है.
एएसपी ने बताया कि ऐसा ही मामला शिमला में सरकारी कर्मचारी के साथ हुआ है. उन्होंने बताया कि एक बाला राम नाम के व्यक्ति को कोरोना पीड़ितों के सहायता के लिए 100 रुपये दान करने को लेकर फोन आया. बाला राम पैसे देने के लिए हामि भरी तो शातिर ने उसे एक क्यू-आर कोड भेजा.