हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में 4 लाख 93 हजार छात्र देंगे ऑनलाइन परीक्षा, पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र होंगे शामिल - himachal pradesh hindi news

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से गुरूवार से छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों की फर्स्ट टर्म की ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू की जा रही हैं. 50 अंकों की परीक्षा को पूरा करने के लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा, जिसके बाद छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो खींचकर व्हाट्सएप के माध्यम से ही शिक्षक को भेजेंगे. वहीं, जो छात्र ऑनलाइन माध्यम से इन परीक्षाओं को नहीं दे सकेंगे उनके लिए प्रश्न पत्र उनके घर पर ही पहुंचाए जाएंगे, जिसके बाद छात्र अपनी परीक्षा देंगे.

online exam for class one to eighth students in himachal
फोटो.

By

Published : Sep 30, 2020, 10:10 PM IST

शिमला: प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कल से छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों की फर्स्ट टर्म की ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू की जा रही है. विभाग में अपनी तैयारी पूरी कर ली है कि किस तरह से छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाओं को करवाया जाना है. छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ही प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे.

50 अंकों की परीक्षा को पूरा करने के लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा, जिसके बाद छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो खींचकर व्हाट्सएप के माध्यम से ही शिक्षक को भेजेंगे. वहीं, जो छात्र ऑनलाइन माध्यम से इन परीक्षाओं को नहीं दे सकेंगे उनके लिए प्रश्न पत्र उनके घर पर ही पहुंचाए जाएंगे, जिसके बाद छात्र अपनी परीक्षा देंगे.

अगर छात्र व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी उत्तर पुस्तिका शिक्षक को नहीं भेज सकते हैं तो अभिभावक छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं स्कूलों तक पहुंचाने का विकल्प भी विभाग की ओर से दिया गया है.

प्रदेश में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के 4 लाख 93 हजार छात्र इस ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेंगे. 1 अक्टूबर से शुरू होकर यह परीक्षाएं 10 अक्टूबर तक चलेंगी, जिसके बाद इनकी मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और छात्रों का परिणाम निकाला जाएगा.

शिक्षा विभाग की ओर से इससे पहले नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों ऑनलाइन ही फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं करवाई जा चुकी हैं. उन परीक्षाओं को करवाने में सफलता मिलने के बाद ही अब पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों की भी यह परीक्षाएं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से करवाई जा रही हैं.

इन परीक्षाओं के लिए के 26 सितंबर तक हर घर पाठशाला के माध्यम से पढ़ाए गए सिलेबस में से ही प्रश्न दिए जाएंगे. परीक्षाओं के बाद 17 अक्टूबर तक का समय शिक्षकों को मूल्यांकन प्रक्रिया पूरा करने के लिए दिया जाएगा.

तय शेड्यूल के मुताबिक पहली से पांचवी तक की परीक्षाएं 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक करवाई जाएंगी, जबकि छठी से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं 10 अक्टूबर तक चलेंगी. 17 अक्टूबर तक परीक्षाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

विभाग की ओर से जो डेटशीट जारी की गई है उसके तहत 1 अक्टूबर को पहली से आठवीं तक कि हिंदी विषय की परीक्षा होगी. 3 अक्टूबर को पहली से आठवीं तक कि गणित विषय, 5 अक्टूबर को पहली से आठवीं तक कि अंग्रेजी विषय, 6 अक्टूबर को पहली से आठवीं कक्षा की ईवीएस/ विज्ञान की परीक्षा होगी.

वहीं, 7 अक्टूबर को छठी से आठवीं कक्षा तक की समाजिक विज्ञान 8 अक्टूबर को छठी से आठवीं कक्षा तक की संस्कृत, 9 अक्टूबर को छठी से आठवीं तक की ड्राइंग और 10 अक्टूबर को छठी से आठवीं कक्षा तक की हिमाचल लोक संस्कृति की परीक्षा करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details