हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्री प्राइमरी के छात्रों के लिए भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू, 47 हजार बच्चे ले रहे लाभ

समग्र शिक्षा की ओर से प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे 47 हजार के करीब नर्सरी के बच्चों को घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है. ऑनलाइन माध्यम से शिक्षक छोटी-छोटी सी गतिविधियां इन बच्चों से करवा रहे हैं, जिससे कि इन्हीं अक्षरों का ज्ञान भी मिल सके और उसके साथ ही खेल-खेल में अपनी पढ़ाई से भी जुड़े रहें.

Education for all campaign
सर्व शिक्षा अभियान

By

Published : Apr 24, 2020, 12:21 AM IST

शिमलाःशिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शुरू की गई प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के लिए भी घर बैठे ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं. प्री प्राइमरी के छोटे-छोटे बच्चों को भी स्कूल बंद होने के दौरान अलग-अलग तरह की गतिविधियों में व्यस्त रखा जाए और इसके साथ ही उन्हें कुछ सीखने का मौका भी दिया जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए समग्र शिक्षा की ओर से यह पहल की गई है.

समग्र शिक्षा की ओर से प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे 47 हजार के करीब नर्सरी के बच्चों को घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है.ऑनलाइन माध्यम से शिक्षक छोटी-छोटी सी गतिविधियां इन बच्चों से करवा रहे हैं, जिससे कि इन्हीं अक्षरों का ज्ञान भी मिल सके और उसके साथ ही खेल-खेल में अपनी पढ़ाई से भी जुड़े रहें.

प्रदेश के जिन स्कूलों में यह प्री प्राइमरी कक्षाएं विभाग की ओर से शुरू की गई है. उन बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल फोन पर ही व्हाट्सएप के माध्यम से अलग-अलग एक्टिविटीज शिक्षक भेज रहे हैं. यह एक्टिविटीज अभिभावक बच्चों को घर पर करवा रहे हैं. बच्चों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं, जिसके माध्यम से शिक्षकों ने आसानी से एक्टिविटीज भेज सकें.

शिक्षा विभाग की ओर से के सरकारी स्कूलों में घटती इनरोलमेंट को बढ़ाने के लिए बीते 2 सालों में 3700 स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की गई हैं. इन प्री प्राइमरी कक्षाओं में बच्चों की इनरोलमेंट का आंकड़ा अधिक है, ऐसे में जहां स्कूल कोरोना की वजह से बंद है और दूसरी कक्षाओं के बच्चों की ऑनलाइन कक्षा ही चल रही हैं. ऐसे में इन केजी और नर्सरी के बच्चों के लिए भी शिक्षा विभाग में ऑनलाइन कक्षाएं लगाने की शुरुआत कर दी है.

पढ़ेंःपुलिस, स्वास्थ्यकर्मी व सफाई कर्मचारी के सम्मान ना करने पर चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत- डीजीपी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details