हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजौली कॉलेज में इस सत्र से यूजी छात्रों को मिलेगा ऑनलाइन प्रवेश, शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ - संजौली में यूजी कक्षाओं में छात्रों को मिलेगा ऑनलाइन एडमिशन

संजौली कॉलेज में इस सत्र से होगी यूजी छात्रों की ऑनलाइन एडमिशन.

संजौली कॉलेज

By

Published : Jun 13, 2019, 10:02 PM IST

शिमला: प्रदेश के एक मात्र सेंटर फॉर एक्सीलेंस कॉलेज संजौली सत्र 2019-20 के लिए छात्रों को यूजी कोर्सेज में ऑनलाइन प्रवेश देगा. प्रदेश का ये पहला कॉलेज है, जिसने प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन की है. कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करवाने की प्रक्रिया का विधिवत उद्घाटन शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया. कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद अब छात्रों को प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा. एडमिशन के लिए छात्रों को संजौली कॉलेज की वेबसाइट www.gcsanjauli.com पर प्रवेश फॉर्म उपलब्ध करवाए जाएंगे.

शिक्षा मंत्री ऑनलाइन एडमिशन का शुभारंभ करते हुए

कॉलेज में कला संकाय में 600, वाणिज्य में 80, मेडिकल में 140, नॉन मेडिकल में 140, बीसीए में 40, वोकेशनल कोर्सेज में 90 सीटें भरी जाएंगी. इसके साथ ही कॉलेज में इस सत्र इंग्लिश ऑनर्स की 20 सीटें भरी जाएंगी और इस सत्र से ही पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय भी शुरू किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने कॉलेज के प्रचार्या डॉ. सीबी मेहता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि संजौली कॉलेज की ये कोशिश राज्य भर के शिक्षण संस्थानों के लिए एक मिसाल है. सभी शिक्षण संस्थानों को सूचना तकनीकी का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए.

वहीं, कॉलेज प्रचार्या ने इस उपलब्धि का श्रेय हाई ऑल्ट एजुकेशन के निदेशक आशीष भारद्वाज को देते हुए कहा कि देश में चल रहे हरित व स्वच्छ भारत अभियान को सुदृढ़ करने के लिए ये पहल की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details