शिमला: महंगाई के इस दौर में खाने का जायका बढ़ाने वाला प्याज भी अब अपने तेवर दिखाने लगा है. प्याज की कीमतें कुछ दिनों में ₹20 से बढ़कर 40 रुपए तक हो गई हैं. अभी इन दामों में और बढ़ोतरी होने की संभावना बनी हुई है.
सब्जियों के दाम पहले से ही बड़े हुए हैं और दालें भी महंगी हैं. वहीं, अब प्याज भी गृहणियों को रुलाने लगा है. बरसात से पहले यहां सब्जी मंडी मे प्याज 20 से 25 रुपए किलो बिक रहा था. अब वर्तमान समय में सब्जी मंडी शिमला में प्याज की कीमतें 40 रुपए हैं, जबकि अन्य जगहों पर प्याज के 50 से 60 रुपए किलो तक बिक रहा है. यही वजह है कि अब लोगों को प्याज खरीदने में तौबा करने लगे हैं.
प्याज के बढ़े हुए दामों के पीछे की वजह बरसात का मौसम है. बरसात में प्याज के खेतों में पानी जमा हो जाता है. पानी जमा होने से अच्छी फसल नहीं होती है. इसी वजह से हर वर्ष प्याज के दाम बरसात में बढ़ जाते हैं. मंडी तक प्याज की नई पैदावार पहुंचने में समय लगता है. ऐसे में गोदाम में स्टोर किए गए प्याज को अधिक कीमत पर बेचा जाता है. बरसात में हर वर्ष प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी होती है. बीते वर्ष जहां यह बढ़ोतरी काफी अधिक थी. मंडी में प्याज 60 से 70 रुपए किलो तक बिक रहा था. वहीं इस वर्ष प्याज की कीमतों में कम बढ़ोतरी हुई है.