शिमला/दिल्ली:हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर हिमाचल के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दस गारंटियों में से तीन को पूरा कर लिया है और आने वाले समय में बाकी वादे पूरे किए जाएंगे.
'हमने दस गारंटियों में से तीन को पूरा कर लिया है. जिसमें पुरानी पेंशन योजना, राजीव गांधी स्टार्टअप योजना 680 करोड़ की शुरू कर दी गई है और जो इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रत्येक विधानसभा में शुरू करने थे उसे लागू कर दिया गया है. हम 5 साल के लिए सत्ता में आए हैं, बाकी गारंटियां आगामी सालों में पूरी की जाएंगी' :-सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम, हिमाचल प्रदेश
बता दें कि हिमाचल में सुखविंदर सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर एक तरफ कांग्रेसी अपनी सरकार की पीठ थपथपा रहे हैं. वहीं, विपक्षी भाजपा लगातार हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. वहीं, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी सरकार के एक साल को विफल बताते हुए कहा है कि 11 दिसंबर को बीजेपी जिला स्तर पर विरोध दिवस के रूप में मनाएगी. पूर्व ऊर्जा मंत्री और पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा है कि सरकार का पहले ही साल का कार्यकाल पूरी तरह निराशाजनक रहा है. 10 गारंटियां देकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाई और उन गारंटियों को लागू करने में सरकार फेल रही है.