हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक साल में 10 में से 3 गारंटियां पूरी, 5 साल में करेंगे हर वादा पूरा- सीएम सुक्खू - one year of Sukhu Govt

congress Guarantees in Himachal and one year of Sukhu Govt: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमने 365 दिनों में 365 फैसले लिए हैं. सुक्खू ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में दस गारंटियों में से तीन को पूरा कर लिया है. हम बाकी गारंटियों को अगले पांच वर्षों में पूरा करेंगे. वहीं, विपक्ष भाजपा कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल के इतिहास का सबसे निराशाजनक बता रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Sukhvinder Singh Sukhu Reaction On one year of his govt
अपने सरकार के एक साल पर सीएम सुक्खू की प्रतिक्रिया

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 4:30 PM IST

शिमला/दिल्ली:हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर हिमाचल के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दस गारंटियों में से तीन को पूरा कर लिया है और आने वाले समय में बाकी वादे पूरे किए जाएंगे.

'हमने दस गारंटियों में से तीन को पूरा कर लिया है. जिसमें पुरानी पेंशन योजना, राजीव गांधी स्टार्टअप योजना 680 करोड़ की शुरू कर दी गई है और जो इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रत्येक विधानसभा में शुरू करने थे उसे लागू कर दिया गया है. हम 5 साल के लिए सत्ता में आए हैं, बाकी गारंटियां आगामी सालों में पूरी की जाएंगी' :-सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम, हिमाचल प्रदेश

बता दें कि हिमाचल में सुखविंदर सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर एक तरफ कांग्रेसी अपनी सरकार की पीठ थपथपा रहे हैं. वहीं, विपक्षी भाजपा लगातार हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. वहीं, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी सरकार के एक साल को विफल बताते हुए कहा है कि 11 दिसंबर को बीजेपी जिला स्तर पर विरोध दिवस के रूप में मनाएगी. पूर्व ऊर्जा मंत्री और पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा है कि सरकार का पहले ही साल का कार्यकाल पूरी तरह निराशाजनक रहा है. 10 गारंटियां देकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाई और उन गारंटियों को लागू करने में सरकार फेल रही है.

'सरकार का पहले ही साल का कार्यकाल पूरी तरह निराशाजनक रहा है. सरकार ने यह वादा किया था कि एक वर्ष में एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे, मगर 1 साल बीत चुका है सरकार 5 हजार युवाओं को भी सरकारी नौकरी नहीं दे पाई है. 10 गारंटीयां देकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाई और उन गारंटीयों को लागू करने में सरकार फेल रही है.':- सुखराम चौधरी, विधायक, पांवटा

सुखविंदर सरकार के एक साल के जश्न को लेकर 11 दिसंबर को धर्मशाला के पुलिस मैदान में समारोह के लिए तैयारियां चल रही है. बताया जा रहा है कि इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत तमाम बड़े नेताओं के आने की उम्मीद है. बता दें कि हिमाचल सरकार की ओर से पार्टी के बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा गया था.

ये भी पढ़ें:Sukhu Government One Year: एक साल पूरा होने पर 11 दिसंबर को कांग्रेस मनाएगी जश्न, भाजपा प्रदेश भर में मनाएगी विरोध दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details