हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमलाः सब्जी मंडी को जिला प्रशासन ने किया वन वे, भीड़ को देखते लिया फैसला

शिमला सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही थी और यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा था. वहीं, अब जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को वन-वे करने का फैसला लिया है.

sml
फोटो

By

Published : May 11, 2021, 7:47 PM IST

शिमलाः कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल मेंकोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें 3 घण्टे के लिए खोली जा रही हैं. इस दौरान सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही थी और यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा था. वहीं, अब जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को वन-वे करने का फैसला लिया है.

अब सब्जी मंडी में लोग एकतरफ से आएंगे और दूसरी तरफ सब्जी खरीदकर बाहर निकलेंगे. एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है. वैरिकेडिंग पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए है. साथ ही सब्जी मंडी के भीतर भी पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. ये पुलिस जवान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करवा रहे हैं.

वीडियो.

सब्जी मंडी को किया गया वन-वे

शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के चलते 3 घण्टे तक ही जरूरी वस्तुओं की दुकानें खोलने का समय दिया गया है. सभी जगह पर लोग नियमों का पालन कर रहे हैं, लेकिन सब्जी मंडी में लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो रही है. इसको देखते हुए सब्जी मंडी को वन-वे किया गया और पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं.

ऑक्सीजन की नहीं है कमी

वहीं, उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में कहीं भी फिलहाल ऑक्सीजन की कमी अस्पतालों और कोविड सेंटर में नहीं है. प्रशासन की ओरर से 80 नए सिलेंडर मंगवाए हैं. जरूरत पड़ने पर और सिलेंडर मंगवाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 10वीं के छात्र होंगे प्रमोट, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details