रामपुर: ननखड़ी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. ग्राम पंचायत कुंगल बाल्टी के सोईधार के पास कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत
ग्राम पंचायत कुंगल बाल्टी के उप प्रधान ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला. मिली जानकारी के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही एक घायल की मौत हो गई. दो घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.