हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में चिट्टे के साथ 1 युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज - चिट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

राजधानी शिमला के कनलोग में पुलिस ने एक युवक को चिट्टा संग धर दबोचा है. युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक के पास से 5.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. शिमला एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस युवक से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

photo
फोटो

By

Published : Jun 23, 2021, 7:18 PM IST

शिमला:शिमला पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. राजधानी शिमला के कनलोग में पुलिस ने एक युवक को चिट्टा संग धर दबोचा है. युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक के पास से 5.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. युवक की पहचान 27 वर्षीय हेमंत गांव साड़ी, डाकघर आंजी ब्राहारणा तहसील व जिला शिमला के तौर पर हुई है.

ये है पूरा मामला

यह कामयाबी पुलिस को गश्त के दौरान मिली है. पुलिस की टीम जब कनलोग श्मशान घाट के क्षेत्र में गश्त पर थी तो सामने से एक युवक आ रहा था. पुलिस को देखकर युवक घबराने लगा और डर कर एक प्लास्टिक का पैकेट नाले में फेंक दिया. तभी पुलिस को शक हुआ कि युवक ने कुछ नशीला पदार्थ फेंका है. पुलिस ने युवक को तुरंत पकड़ लिया और नाले से प्लास्टिक का पैकेट बरामद किया. जिसके बाद पुलिस को पैकेट की चेकिंग के दौरान चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने युवक को उसी समय न्यू शिमला थाना में पहुंचाया.

जांच में जुटी पुलिस

शिमला एसपी मोहित चावला ने मामले कि पुष्टी करते हुए बताया कि पुलिस युवक से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि आरोपी ने चिट्टा कहां से लाया था और किस जगाह पर इसकी सप्लाई होनी थी. जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें-BREAKING: एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प

ABOUT THE AUTHOR

...view details