शिमला: एक ओर देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन में भी नशा तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान भी जिले में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन पुलिस नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है. गुरुवार को पुलिस ने शिमला के चौपाल उपमंडल में नशे की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक चौपाल उपमंडल में दबास कैंची और सरांह के बीच एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कब्जे से 2 किलो 564 ग्राम के करीब चरस बरामद की है.
बताया जा रहा है कि थाना चौपाल पुलिस टीम सरांह के लिए बेंगलुरु से आए कुछ लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर सराह में छोड़ने जा रही थी. इस दौरान आरोपी व्यक्ति गाड़ी में चौपाल नेरूवा की ओर जा रहा था. इस दौरान संदेह के आधार पर पुलिस ने व्यक्ति के पास से चरस बरामद की.