हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग में सड़क हादसा, 1 की मौत, 4 घायल - आईजीएमसी शिमला

ठियोग में एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों की हालत नाजुक है. सभी को आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 11, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 1:34 PM IST

शिमला:ठियोग के चिखड़ में भीषण सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में 1 महिला की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.

हादसे में 1 महिला की मौत, 4 घायल

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को चिखड़ के रहने वाले दिनेश अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ से घर वापस आ रहे थे. करीब रात 10 बजे उन्होंने अपने घर पर फोन कर बताया कि वे ठियोग से चिखड़ सड़क पर निकल गए हैं, लेकिन दो तीन घंटे बाद जब वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी.

वीडियो

400 मीटर गहरी खाई में मिली गाड़ी

परिजनों ने मामले की सूचना ग्रामीणों को दी. लोगों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की. रात करीब 1 बजे के आसपास लोगों को चिखड़ के बढ़ेन में गाड़ी 400 मीटर गहरी खाई में गिरी दिखी. गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिनमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. 4 घायलों को आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया है, सभी की हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:रोहतांग दर्रे में हिमपात, अटल टनल सैलानियों के लिए बंद

Last Updated : Mar 11, 2021, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details