शिमला: आइजीएमसी शिमला में शनिवार देर रात कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. 51 वर्षीय यह मरीज सोलन का रहने वाला था और निमोनिया से पीड़ित था. सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने मामले की पुष्टि की है.
प्रदेश में अब कम्युनिटी स्प्रेड होने से कोरोना आंकड़ों में भी तेजी आ रही है. गौर रहे कि शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 445 नए मामले आए.. वहीं, 123 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए.
नए मामलों में जिला शिमला में 43 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, जिला के नए मामलों में आईजीएमसी का एक हेल्थ केयर प्रोवाइडर पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही न्यू शिमला थाना में एक एएसआई और एक कुक भी पॉजिटिव पाया गया है.
वहीं एक मामला मिलिट्री अस्पताल, एक ठियोग, एक बिलासपुर, 4 न्यू शिमला, दो संजौली, एक आईजीएमसी फ्लू ओपीडी में पॉजिटिव आया है. एक एक मामले नाभा, शोघी, चक्कर और सेक्ट्रिएट, टिकर, रामनगर, संजौली, बीसीएस, किन्नौर, घुमारवीं से भी पॉजिटिव आए हैं. 2-2 मामले रामपुर, जुन्गा, फागली, रोहडू और 4 मामले चौपाल से दर्ज किए गए हैं. वहीं, अन्य मामले फोलोअप के पॉजिटिव पाए गए हैं.