हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आईजीएमसी में कोरोना से व्यक्ति की मौत, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 110

आईजीएमसी में रामपुर के देवनगर के रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. 18 सितंबर को आईजीएमसी में मृतक को भर्ती करवाया गया था. 19 सिंतबर को मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौत के बाद व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई है.

आईजीएमसी  में कोरोना से मौत
कोरोना से व्यक्ति की मौत

By

Published : Sep 19, 2020, 8:01 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना महामारी जानलेवा साबित हो रही है. हर रोज कोरोना से प्रदेश में लोगों की जान जा रही है. शनिवार को आईजीएमसी और टांडा में एक-एख कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. हिमाचल में कोरोना से मौत का आंकड़ा अब बढ़कर 110 हो गया है.

आईजीएमसी में रामपुर के देवनगर के रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. 18 सितंबर को आईजीएमसी में मृतक को भर्ती करवाया गया था. 19 सिंतबर को मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौत के बाद व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई है.

वहीं, शनिवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में एक 65 वर्षीय महिला जोगिंद्र नगर की कोरोना से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को उपचार के लिए महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज लाया गया था. बताया जा रहा है कि महिला कोरोना के साथ-साथ हाइपरटेंशन और डायबिटीज मरीज थी.

प्रदेश में रोजाना कोरोना से हो रही मौतों से हडक़ंप मच गया है. ज्यादातर उन लोगों की मौतें हो रही हैं जो पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं. प्रदेश की अगर बात की जाए तो अभी तक बिलासपुर 1, चंबा 6, हमीरपुर 5, कांगड़ा 25, कुल्लु 2, मंडी 13, शिमला 21, सिरमौर 7, सोलन 21 और ऊना में 9 मौतें हो चुकी हैं.

वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान व स्पेशल सेक्रेटरी हेल्थ निपुण जिंदल भी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद होम क्वारंटाइन हो गए है. जानकारी के अनुसार दोनों अधिकारी के चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चालकों के संपर्क में आने के बाद दोनों अधिकारियों ने एहतियातन के तौर पर अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारी जल्द ही अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगे.

प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 106 नए मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 11 हजार से ऊपर पहुंच गया है. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 4261 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं, 7245 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. 27 मरीज ऐसे हैं जो की अपना इलाज करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं.

प्रदेश में कोरोना को लेकर अभी तक 261117 लोगों के टेस्ट लिए जा चुके हैं, जिसमें से 248456 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से शनिवार को 1150 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details