हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना से चौपाल के व्यक्ति की मौत, आंकड़ा पहुंचा 176 - कोरोना संक्रमण

हिमाचल में कोरोना से एक और संक्रमित की मौत हो गई है. मंगलवार को चौपाल निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति की आईजीएमसी में मौत हो गई है. प्रदेश में अबतक कोरोना से 176 मौत हो गयी है.

corona positive
फोटो.

By

Published : Sep 29, 2020, 1:38 PM IST

शिमला: देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से चौपाल के एक 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. कोरोना से हिमाचल में मौत का आंकड़ा 170 के पार हो गया है.

बता दें कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने आईजीएमसी में दम तोड़ा. व्यक्ति को 20 सितंबर को आईजीएमसी लाया गया था. देर रात तबियत अधिक खराब होने के बाद व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, प्रदेश में कोरोना से 176 मौत हो गयी है

वहीं, शिमला में कोरोना के 1219 मामले हो गए हैं. 483 एक्टिव मामले हैं और 697 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, अगर प्रदेशभर की बात की जाए तो हिमाचल में कोरोना के 14457 मामले है 3650 एक्टिव मामले हैं साथ ही 10,607 लोग ठीक हो गए हैं जबकि कोरोना वायरस से प्रदेश में अब तक 176 लोगों की मौत हो गयी है.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,83,642 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,69,161 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं, कोरोना से 176 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम ठाकुर ने जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया संवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details