हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना वायरस से 34वीं मौत, व्यक्ति ने आईजीएमसी में तोड़ा दम - shimla corona cases

हिमाचल में कोरोना वायरस से अब 34वीं मौत हो गई है. कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय व्यक्ति का आईजीएमसी शिमला में इलाज चल रहा था. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5945 पहुंच गया है. 4408 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1469 केस एक्टिव हैं.

igmc shimla
आइजीएमसी शिमला.

By

Published : Aug 31, 2020, 12:24 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमण लोगों के लिए जानलेवा होता जा रहा है. वहीं, हिमाचल में कोरोना वायरस से अब 34वीं मौत हो गई है. कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय व्यक्ति का आईजीएमसी शिमला में इलाज चल रहा था.

बता दें कि मृतक 26 अगस्त को नाहन से आया था. उसे निमोनिया और सांस लेने की शिकायत थी, जिसके कारण व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गयी. सोमवार सुबह कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने इसकी पुष्टि की. गौर हो कि इससे पहले बुधवार देर रात आईजीएमसी आइसोलेशन वार्ड में एक कोरोना संक्रमित महिला को भी मौत हो गई थी. वहीं, रविवार को शिमला में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. तीन मामले शोघी बैरियर में भी कोरोना पॉजिटिव आए है.

कोरोना से संक्रमित पुलिस जवान के प्राइमरी कांटेक्ट में आए थे. जबकि टूटीकंडी के बैंक के कर्मचारियों के कॉन्टेक्ट में आई एक महिला और उसके तीन माह का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा जतोग के मिलिट्री अस्पताल का एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. प्रशासन ने सभी पॉजिटिव को मशोबरा कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. बता दें कि हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5945 पहुंच गया है. 4408 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1469 केस एक्टिव हैं, जबकि 34 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details