शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमण लोगों के लिए जानलेवा होता जा रहा है. वहीं, हिमाचल में कोरोना वायरस से अब 34वीं मौत हो गई है. कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय व्यक्ति का आईजीएमसी शिमला में इलाज चल रहा था.
बता दें कि मृतक 26 अगस्त को नाहन से आया था. उसे निमोनिया और सांस लेने की शिकायत थी, जिसके कारण व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गयी. सोमवार सुबह कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने इसकी पुष्टि की. गौर हो कि इससे पहले बुधवार देर रात आईजीएमसी आइसोलेशन वार्ड में एक कोरोना संक्रमित महिला को भी मौत हो गई थी. वहीं, रविवार को शिमला में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. तीन मामले शोघी बैरियर में भी कोरोना पॉजिटिव आए है.