शिमला:देश दुनिया मे तबाही मचाने के बाद अब कोरोना का कहर राजधानी शिमला में भी पहुंच गया है. गुरुवार को शिमला में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है.
जानकारी के अनुसार 64 वर्षीय व्यक्ति 10 दिन पहले दिल्ली से शिमला पहुंचा था और परीमहल में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था. गुरुवार को व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
गौरतलब है कि शिमला में अब तक 15 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. जिनमें से 4 अभी एक्टिव हैं, जबकि 9 मरीज ठीक हो गए है. 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, जबकि प्रदेश में कुल 458 मामले पाए गए हैं, जिसमे 179 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 6 लोगी की मौत हो गई है. बता दें कि बुधवार को आईजीएमसी में एको कोरोना महिला मरीज की मौत हो हुई थी. महिला किडनी की बीमारी से जूझ रही थी. इससे पहले शिमला में ही सरकाघाट के एक युवक की मौत हुई थी. ये युवक भी किडनी की बीमारी से पीड़ित था.
पढ़ें:पंजाब को दहलाने की कोशिश नाकाम, पठानकोट से विस्फोटक के साथ पकडे़ गए दो आतंकी
पढ़ें: बीजेपी में फूटे गुटबाजी के 'ज्वालामुखी', विधायक रमेश धवाला ने कही ये बात