हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 'वन मिनट ट्रैफिक प्लान' लागू, अब जाम से मिलेगी निजात

पर्यटक स्थल होने की वजह से शिमला में जाम की समस्या आम है. जिसकी वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में शिमला पुलिस ने यातायात व्यवस्था व्यवस्थित करने के लिए वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू किया है. पुलिस का दावा है कि इस फॉर्मूला से शहर में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी. (One minute traffic plan in Shimla)

One minute traffic plan in Shimla
शिमला में वन मिनट ट्रैफिक प्लान

By

Published : May 12, 2023, 8:27 PM IST

शिमला में वन मिनट ट्रैफिक प्लान

शिमला:पहाड़ी राज्य होने की वजह से हिमाचल प्रदेश में सालों भर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. हिमाचल की राजधानी शिमला में भी हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं और यहां कि खुबसूरत वादियों का दीदार करते हैं, लेकिन शिमला में सबसे बड़ी समस्या यातायात को लेकर आती है. पहाड़ी क्षेत्र और संकरे रास्ते होने की वजह से यहां ट्रैफिक जाम की समस्या आती है. ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए शिमला पुलिस ने नया फॉर्मूला निकाला है. शिमला पुलिस ने राजधानी में 'वन मिनट ट्रैफिक प्लान' लागू किया है.

शहर को जाम के झाम से बचाने के लिए शिमला पुलिस ने एक नया फॉर्मूला वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू किया है. जिसके तहत सबसे बड़ा बदलाव टूटीकंडी क्रॉसिंग पर किया गया है. चंडीगढ़-सोलन-शोघी से आने वाली गाड़ियां सीधे शहर में प्रवेश नहीं करेंगी. इन्हें लालपानी-खलीणी होकर भेजा जाएगा. सुबह 9:25 बजे से 9:50 बजे तक सोलन और शोघी की तरफ से आने वाले गाड़ियों को 103 के बजाए वाया टूटीकंडी आईएसबीटी लालपानी खलीणी होते हुए भेजा जाएगा. 103 से सिर्फ बसों को ही आने की अनुमति होगी.

शिमला पुलिस ने राजधानी में लागू किया वन मिनट ट्रैफिक प्लान.

ये भी पढ़ें:कौन होगा शिमला का मेयर, उप महापौर को लेकर भी कांग्रेस में दावेदारों की होड़!

ये बदलाव सुबह के समय सिर्फ 25 मिनट के लिए किया गया है. शिमला पुलिस द्वारा लोगों को शहर में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए तैयार किए गए इस ट्रैफिक प्लान में नया बदलाव किया गया है. पुलिस का कहना है कि जब ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा तो, इससे लोगों को फायदा होगा. समय की बचत होगी और पर्यावरण को नुकसान भी नहीं होगा. जाम लगने से प्रदूषण फैलता है, क्योंकि गाड़ी स्टार्ट रहती है तो पेट्रोल और डीजल भी खर्च होता है.

शिमला पुलिस का दावा है कि 'वन मिनट ट्रैफिक प्लान' को तैयार करने में पुलिस ने तीन महीने तक जमीनी स्तर पर काम किया. उसके बाद इस योजना को लागू किया गया है. पुलिस के अनुसार 40:20 का फॉर्मूला तैयार किया गया है. यानि 40 सेकंड के लिए वाहनों को कुछ स्थानों पर रोका जाता है और 20 सेकेंड के लिए छोड़ा जाता है. इससे तिराहे पर लगने वाली लंबी लाइनें अब नहीं लगती. जब ट्रैफिक सामान्य हो तो 30:30 सेकेंड के लिए ट्रैफिक रोककर छोड़ा जाता है. बसों में ज्यादा लोग सफर करते हैं, इसलिए ज्यादा समय के लिए बस को नहीं रोका जाएगा.

शिमला एसपी संजीव गांधी ने कहा ट्रांसपोर्टेशन और रोड के ऊपर जो मूवमेंट है, वो आज दुनिया का सबसे बड़ा कोर इश्यू है. क्योंकि हर चीज टाइम के साथ जुड़ी हुई है. आज के दौर में टाइम की बहुत बड़ी वैल्यू है. शिमला पुलिस इस वन मिनट ट्रैफिक प्लान के तहत जो जनरल ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक का इश्यू है. उसको देखते हुए हम यह अटेंड करना चाहते हैं कि हमारे सिटीजन के साथ सबका पथ सुगम हो और हम सबका समय बचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details