शिमलाःराजधानी शिमला के खलीनी उपनगर में सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पाया गया. थाना छोटा शिमला को इसकी सूचना फोन के जरिए प्राप्त हुई थी. इसके बाद न्यू शिमला थाना से एसएचओ की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची.
अस्पताल ने व्यक्ति को मृत घोषित किया
इसके बाद पुलिस तुरंत इस व्यक्ति को अस्पताल ले गई. अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. सड़क किनारे अचेत पड़े इस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया. टेस्ट में मृतक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है.
सीपीडब्ल्यूडी में कार्यरत था मृतक
मृतक की पहचान 56 वर्षीय सरजीत सिंह के रूप में हुई है. सरजीत सिंह सीपीडब्ल्यूडी में कार्यरत थे. सरजीत सिंह की मौत के कारण का पता लगाने के लिए अभी पोस्टमार्टम किया जाना बाकी है. फिलहाल शव को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के डेड हाउस में रखा गया है.