रामपुर/शिमला: जिला शिमला के कुमारसैन तहसील में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. सड़क दुर्घटना झमोल के पास पानू नाला में पेश आई है. बताया जा रहा है कि चालक की कार अचानक बेकाबू होकर नाले में गिर गई, जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये सड़क दुर्घटना बुधवार शाम बडागांव-किंगल सड़क पर हुई. मृतक की पहचान झमोल गांव निवासी देवेंद्र पुत्र तोता राम के रूप में हुई है. शाम साढ़े छह बजे भरेडी ग्राम पंचायत के उपप्रधान देव राज ने झमोल के समीप पानू नाला में आल्टो कार (एचपी 95-0140) के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पुलिस को दी. कुमारसैन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल देवेंद्र को घटनास्थल से निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.