रामपुर:शिमला के रामपुर में आनी थाना क्षेत्र में निगान रानाबाग मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति के मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के कार मे चालक समेत चार लोग सवार थे. डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. (car accident in shimla) (One died and three injured)
डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार देर शाम को चार युवक एक कार (HP 35- 7232) से गंतव्य स्थानों की ओर जा रहे थे. इसी बीच शबाड़ से आगे गुजरते समय दरोट के पास कार चालक चंद्रेश कुमार गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे खेतों में लुढ़कते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार चार युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि तीन अन्य घायल हो गए.