हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SHIMLA: ठियोग में 2 सड़क हादसे, 4 घायल, 1 की मौत - ठियोग में 2 सड़क हादसे

शिमला के ठियोग में सोमवार को दो सड़क हादसे पेश (Road accident in Theog of shimla) आए. इन दोनों दुर्घटनाओं में 4 लोग घायल हुए हैं. जबकि एक 1 व्यक्ति की मौत हुई है. पहला मामला छैला का है, जंहा एक गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले की तरफ जा गिरी. जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जबकि दूसरे हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को IGMC अस्पताल भेजा गया है.

ठियोग में 2 सड़क हादसे
ठियोग में 2 सड़क हादसे

By

Published : Oct 10, 2022, 6:48 PM IST

ठियोग: शिमला जिले के ठियोग में सोमवार को दो सड़क हादसे पेश (Road accident in Theog of shimla) आए. इन दोनों दुर्घटनाओं में 4 लोग घायल हुए हैं. जबकि एक 1 व्यक्ति की मौत हुई है. पहला मामला छैला का है, जंहा एक गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले की तरफ जा गिरी. गाड़ी में 3 लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं. इस दौरान वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत ठियोग सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को IGMC शिमला रेफर कर दिया गया.

वंही, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस हादसे में क्यार पंचायत के रहने वाले सुरेश, विनोद और अरुण घायल हुए हैं. वहीं, दूसरे मामले में मतियाना के नजदीक बनाड़ाघाटी में एक गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी. गाड़ी में 2 लोग सवार थे, जिसमें से 1 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे घायल को IGMC अस्पताल भेजा गया है.

मृतक की पहचान नागजुबड़ पंचायत के निवासी वीरेंद्र के रूप में हुई है. वंही, दूसरे व्यक्ति का नाम दीपराम है, जिसकी उम्र 36 साल है. गाड़ी तकरीबन 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें:शिमला के नेरवा में खाई में गिरी दो गाड़ियां, 2 युवकोंं की मौत 1 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details