हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में पोषण अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, दी गई अहम जानकारी - rampur bushar, shimla

रामपुर बुशहर पंचायत समिति के सभागार में पोषण अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, गर्भवती महिलाओं को उनकी दिनचर्या में संतुलित आहार लेने और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया.

रामपुर में पोषण अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Jul 30, 2019, 8:38 PM IST

शिमला: जिला शिमला के रामपुर बुशहर पंचायत समिति के सभागार में पोषण अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर रामपुर विकासखंड की 30 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पूरक पोषाहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

खास तौर पर किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को उनकी दिनचर्या में संतुलित आहार लेने और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया. आयुर्वेदिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यशाला में मौजूद डॉक्टर उपासना ने बरसात के दौरान होने वाले जल जनित रोगों के बारे में जानकारी दी तथा उससे बचाव के बारे में महिलाओं को बताया.

रामपुर में पोषण अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

शिविर में महिला सामाजिक शिक्षा अधिकारी रजनी माला ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में बताया और इससे महिलाएं किस प्रकार से लाभान्वित होंगी, इसकी भी जानकारी दी गई. इस मौके पर खंड स्तरीय स्वयं सहायता समूह फेडरेशन का गठन भी किया गया.

रजनी ने बताया कि फेडरेशन के गठन से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा और उन्हें स्वयं रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे. साथ ही रोजगार के लिए लोन पर धन मुहैया करवाने की सुविधा भी रहेगी.

सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से बाल विकास परियोजना अधिकारी अजय बदल ने स्वच्छ भारत मिशन पर महिलाओं को विस्तार से बताया कि बरसात के दिनों में गंदगी की समस्या अधिक बढ़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details