हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर हुई एक दिवसीय कार्यशाला, शहर को स्वच्छ रखने के लिए विस्तार से हुई चर्चा - swach bharat abhiyan

शनिवार को नगर परिषद मंडी में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सामुदायिक संचालित कचरा प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई.

स्वच्छता को लेकर कार्यशाला.

By

Published : Feb 2, 2019, 5:09 PM IST

मंडी: गोविंद वल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान क्षेत्रीय केंद्र मौहल कुल्लू द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में कूड़े-कचरे के निस्तारण को लेकर जानकारी दी गई. संस्थान के प्रभारी वैज्ञानिक डॉक्टर एसएस सामंत ने संस्थान, मूलभूत सुविधाओं और शोध कार्य को लेकर जानकारी दी. एसएस सामंत ने बताया कि कूड़ा प्रबंधन में आम लोगों की भागीदारी बहुत जरूरी है.

स्वच्छता को लेकर कार्यशाला.

नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने बताया कि कार्यशाला में कूड़े-कचरे के कलेक्शन, निष्पादन समेत अन्य मुद्दों को लेकर जानकारी दी गई. कुछ लोग नगर परिषद के कर्मचारियों को कूड़ा नहीं देते. नप अध्यक्ष ने लोगों से आग्रह किया कि नप के कर्मचारियों को ही कूड़ा दें और शहर को स्वच्छ रखने में मदद करें. कार्यशाला में दिए गये टिप्स को शहरवासियों से साझा किया जाएगा.

कार्यशाला में वैज्ञानिकों ने प्रतिभागियों स्वच्छता को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी. वहीं, प्रतिभागियों ने अपने सुझाव दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details