शिमला: हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आज विशेष बैठक बुलाई. इस बैठक में सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए हैं. सरकार ने शनिवार को कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है.
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कर्मचारी कार्यालय में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार ही काम करेंगे. शनिवार को कर्मचारी घर से ही काम करेंगे. क्लास 3 और क्लास 4 के कर्मचारियों के लिए अब सोमवार से शुक्रवार तक ही वर्किंग-डे होगा.
अब पांच दिन ही कार्यालय आएंगे कर्मचारी
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश सरकार ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लिया है. इसके अनुसार अब क्लास 3 और क्लास 4 कर्मचारियों को 5 दिन ही कार्यालय आना होगा.
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में मिलेगी मदद
छठे दिन उन्हें घर से ही कार्य करना होगा क्योंकि अगले दिन रविवार की छुट्टी होती है, इसलिए कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए 2 दिन का आवश्यक गैप मिल जाएगा. प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि इससे भी कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को कम किया जा सकेगा.