शिमला: हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए विश्व भर में पहचान रखता है. वैसे तो हर वर्ष ही हिमाचल घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों का तांता लगा रहता है, लेकिन समर और विंटर सीजन में यहां पर्यटकों की आमद ज्यादा रहती है. विंटर सीजन में जैसे ही बर्फबारी हिमाचल के पहाड़ों पर दस्तक देती है, वैसे ही यहां पर्यटकों की आमद बढ़ने लगती है. लेकिन बात अगर बीते कुछ वर्षों की करें तो हिमाचल में पर्यटन कारोबार (Tourism in Himachal) पर कोविड का काफी असर पड़ा है.
कोविड-19 के दौरान हिमाचल में पर्यटन कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया था, लेकिन जब से कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है, तब से एक बार फिर हिमाचल में पर्यटन कारोबार ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. एक बार फिर से हिमाचल पर्यटकों की मनपसंद डेस्टिनेशन बन चुकी है और काफी संख्या में पर्यटक यहां का रुख कर रहे हैं. बर्फ से ढके पहाड़ों और यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को निहारने के लिए लगातार पर्यटक हिमाचल की सैरगाहों में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद से पर्यटक लाहौल स्पीति, कुल्लू, मनाली और शिमला का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों के भारी संख्या में हिमाचल पहुंचने से पर्यटन कारोबारी भी खासे उत्साहित हैं. इस वर्ष अक्टूबर 2022 तक की बात की जाए तो अभी तक हिमाचल में 1 करोड़ 27 लाख पर्यटक घूमने के लिए आ चुके हैं, हालांकि यह आंकड़ा बीते वर्षों से कम है. लेकिन इस बार विंटर सीजन में बर्फबारी ने नवंबर माह में ही पहाड़ों पर दस्तक दे दी है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार यहां पर्यटकों की आमद बीते वर्षों से अधिक होगी.
पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद: वहीं, साल 2019 के आंकड़ों को देखें तो जहां 1 करोड़ 70 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे थे. वहीं, कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से साल 2020 में केवल 32 लाख पर्यटक ही हिमाचल घूमने के लिए आए थे. वहीं, वर्ष 2021 में हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या केवल 57 लाख पर ही सिमट गई थी, जबकि कोविड से पहले यह आंकड़ा 1 करोड़ 70 लाख के करीब होता था. वही, कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद से हिमाचल के पर्यटन कारोबार में तेजी देखी गई है. इसी के चलते इस विंटर सीजन में पर्यटकों की खासी आमद हिमाचल में होने के कयास लगाए जा रहे हैं.