हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में पटरी पर लौटा पर्यटन कारोबार, अक्टूबर 2022 तक प्रदेश में आए 1 करोड़ 27 लाख पर्यटक - हिमाचल में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में अब पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट आया (Tourism in Himachal) है. एक बार फिर से हिमाचल पर्यटकों की मनपसंद डेस्टिनेशन बन चुकी है और काफी संख्या में पर्यटक यहां का रुख कर रहे हैं. इस वर्ष अक्टूबर 2022 तक की बात की जाए तो अभी तक हिमाचल में 1 करोड़ 27 लाख पर्यटक घूमने के लिए आ चुके हैं, हालांकि यह आंकड़ा बीते वर्षों से कम है. लेकिन इस बार विंटर सीजन में बर्फबारी ने नवंबर माह में ही पहाड़ों पर दस्तक दे दी है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार यहां पर्यटकों की आमद बीते वर्षों से अधिक होगी. पढे़ं पूरी खबर...

पटरी पर लौटा पर्यटन कारोबार
पटरी पर लौटा पर्यटन कारोबार

By

Published : Nov 18, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 5:33 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए विश्व भर में पहचान रखता है. वैसे तो हर वर्ष ही हिमाचल घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों का तांता लगा रहता है, लेकिन समर और विंटर सीजन में यहां पर्यटकों की आमद ज्यादा रहती है. विंटर सीजन में जैसे ही बर्फबारी हिमाचल के पहाड़ों पर दस्तक देती है, वैसे ही यहां पर्यटकों की आमद बढ़ने लगती है. लेकिन बात अगर बीते कुछ वर्षों की करें तो हिमाचल में पर्यटन कारोबार (Tourism in Himachal) पर कोविड का काफी असर पड़ा है.

कोविड-19 के दौरान हिमाचल में पर्यटन कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया था, लेकिन जब से कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है, तब से एक बार फिर हिमाचल में पर्यटन कारोबार ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. एक बार फिर से हिमाचल पर्यटकों की मनपसंद डेस्टिनेशन बन चुकी है और काफी संख्या में पर्यटक यहां का रुख कर रहे हैं. बर्फ से ढके पहाड़ों और यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को निहारने के लिए लगातार पर्यटक हिमाचल की सैरगाहों में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.

पर्यटन विकास निगम के निदेशक अमित कश्यप.

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद से पर्यटक लाहौल स्पीति, कुल्लू, मनाली और शिमला का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों के भारी संख्या में हिमाचल पहुंचने से पर्यटन कारोबारी भी खासे उत्साहित हैं. इस वर्ष अक्टूबर 2022 तक की बात की जाए तो अभी तक हिमाचल में 1 करोड़ 27 लाख पर्यटक घूमने के लिए आ चुके हैं, हालांकि यह आंकड़ा बीते वर्षों से कम है. लेकिन इस बार विंटर सीजन में बर्फबारी ने नवंबर माह में ही पहाड़ों पर दस्तक दे दी है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार यहां पर्यटकों की आमद बीते वर्षों से अधिक होगी.

पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद: वहीं, साल 2019 के आंकड़ों को देखें तो जहां 1 करोड़ 70 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे थे. वहीं, कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से साल 2020 में केवल 32 लाख पर्यटक ही हिमाचल घूमने के लिए आए थे. वहीं, वर्ष 2021 में हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या केवल 57 लाख पर ही सिमट गई थी, जबकि कोविड से पहले यह आंकड़ा 1 करोड़ 70 लाख के करीब होता था. वही, कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद से हिमाचल के पर्यटन कारोबार में तेजी देखी गई है. इसी के चलते इस विंटर सीजन में पर्यटकों की खासी आमद हिमाचल में होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

प्रदेश भर में बर्फबारी का दौरा शुरू: हिमाचल पर्यटन विकास निगम के निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि इस साल विंटर सीजन में पर्यटकों का आंकड़ा बीते वर्षों के मुकाबले अच्छा रहेगा. यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष हिमाचल आने वाले पर्यटकों का आंकड़ा भी 1 करोड़ 70 लाख के पास पहुंचेगा. इसके पीछे की वजह यह है कि इस बार बर्फबारी ने नवंबर माह में ही प्रदेश में दस्तक दे दी है. मनाली सहित रोहतांग दर्रा, अटल टनल ,लाहौल स्पीति, किन्नौर में सहित शिमला के नारकंडा में भी नवंबर में बर्फबारी हुई है. ऐसे में इस बार विंटर सीजन में अच्छी बर्फ पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं.

बर्फ का दीदार करने के लिए पर्यटक भी यहां काफी संख्या में पहुंचेंगे और पर्यटकों का जो ग्राफ हिमाचल में कोविड-19 की वजह से नीचे गिरा था, वह एक बार फिर से ऊपर चढ़ेगा. हालांकि, प्रशासन की ओर से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की गई है. इसके पीछे की वजह भारी ठंड में लोगों का बीमार पड़ना और बर्फबारी की वजह से रास्ता भटक कर लापता हो जाना है.(Snowfall in Himachal)(Snowfall in Shimla).

पर्यटन कारोबारियों को विंटर सीजन से उम्मीद:प्रदेश में इस बार अच्छी बर्फबारी होने के आसार नजर आ रहे हैं, ऐसे में प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदें भी इस विंटर सीजन पर टिकी है. इस बार कारोबारियों को भी अधिक संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है, जिससे उनके कारोबार में बढ़ोतरी होगी और कोविड-19 से उनके कारोबार को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई भी इस विंटर सीजन में हो पाएगी. (Snowfall in Shimla).

ये भी पढ़ें:कांगड़ा: आर्जीमोन सीड मिले सरसाें के तेल के सेवन से एक व्यक्ति की मौत, DC ने उपयोग न करने की दी हिदायत

Last Updated : Nov 18, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details