हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने, संस्थागत क्वारंटाइन था व्यक्ति - shimla news

शिमला में रविवार को नारंकड़ा में इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह 40 वर्षीय व्यक्ति सात जून को आंध्र प्रदेश से लौटा था. शिमला में अब 40 मामले पॉजिटिव हैं, जिनमें से 20 एक्टिव हैं, जबकि 17 मरीज ठीक हो गए हैं. इसके अलावा 2 मरीजों की मौत हो गई है.

shimla
शिमला में 1 कोरोना पॉजिटिव मामला

By

Published : Jun 28, 2020, 10:54 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है. यह कोरोना संक्रमित शिमला के सैंज का रहने वाला है और नारकंडा में इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था.

जानकारी के अनुसार यह 40 वर्षीय व्यक्ति सात जून को आंध्र प्रदेश से लौटा था. व्यक्ति की सैंपल रिपोर्ट बार-बार डाउटफुल आती रही, इसलिए 21 जून को नारकंडा में इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है.

गौरतलब है कि शिमला में अब 40 मामले पॉजिटिव हैं, जिनमें से 20 एक्टिव हैं, जबकि 17 मरीज ठीक हो गए हैं. इसके अलावा 2 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, प्रदेश में रविवार देर रात तक 916 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिसमे 378 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:किचन गार्डनिंग के लिए महिला सदस्य को मिलेगा 1 लाख तक लाभ, मनरेगा जॉब कार्ड होना अनिवार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details