शिमला:सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के सोलन में सामने आए. जानकारी के मुताबिक यहां 21 केस सामने आए. वहीं दूसरे नंबर पर हमीरपुर में चार मामले तो राजधानी शिमला में एक मामला सामने आया. प्रदेश में कुल 26 मामले सोमवार को सामने आए. राजधानी में पंचकुला से आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
जानकारी के अनुसार 55 साल का व्यक्ति अपनी गाड़ी से 7 जुलाई को जतोग आया था. वहां वह काम से आया था. कुछ लोगों से मिला था. वह उसी दिन वापिस चला गया.11 जून को व्यक्ति का मेडिकल चेकअप हुआ ओर कोरोना टेस्ट लिया गया जिसकी रिपोर्ट 12 जून को पोस्टिव आई . व्यक्ति को पंचकूला में क्वारंटाइन कर दिया गया,लेकिन अब शिमला में हड़कमप मच गया.
बिलासपुर की अभी तक की बात की जाए तो 52 केस सामने आए आए हैं जिनमें 14 एक्टिव केस हैं. 38 ठीक होकर वापस जा चुके है. चंबा में 61 मामले सामने आए हैं अभी 9 एक्टिव केस है जबकि 51 ठीक हो गए हैं. वहीं, हमीरपुर में अभी तक 276 मामले आ चुके हैं जिन में 31 एक्टिव केस है.वहीं, जिला में 242 ठीक हो गए हैं जबकि तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई हैं.