रामपुर:जिला शिमला के कुमारसैन उपमंडल के बड़ा गांव में दो भाइयों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है. दोनों भाईयों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक भाई ने दूसरे पर गोली दाग दी. गनीमत रही कि इस घटना में गोली पीड़ित की टांग पर लगी.
मिली जानकारी के अनुसार 57 साल के चंद्र कुमार गांव सराहन में दोपहर 12 बजे के आसपास अपने बेटे नरेश और दिनेश के साथा बगीचे में स्प्रे कर रहा था. बताया जा रहा है कि पानी की टंकी से स्प्रे पाइप को जोड़ा गया था. जिस पर दूसरे भाई सुखचैन ने खेत से पाइप न ले जाने की बात कही. देखते ही देखते मामूली कहासुनी हाथापाई में बदल गई और आरोपी सुखचैन ने अपने भाई को गोली मारने की धमकी दे डाली.