हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की महिला IPS अधिकारी से साइबर ठगी का प्रयास, देवघर पुलिस ने किया गिरफ्तार - साइबर अपराधी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश की एक महिला आईपीएस अधिकारी से देवघर के एक साइबर अपराधी ने ठगी करने का प्रयास किया है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने टीम गठित कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

accused arrested in cyber fraud case
साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 5, 2020, 1:36 PM IST

देवघर/शिमला: हिमाचल प्रदेश की महिला आईपीएस अधिकारी से साइबर ठगी करने की कोशिश करने के मामले में एक साइबर अपराधी को देवघर साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी के पास से एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड और 2 एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है.

आईपीएस अधिकारी से ठगी का प्रयास

देवघर एसपी को सूचना मिली थी कि हिमाचल प्रदेश की एक महिला आईपीएस अधिकारी से एक साइबर अपराधी ने पीएनबी बैंक का अधिकारी बनकर साइबर ठगी करने का प्रयास किया है. इसके साथ ही साइबर अपराधी ने महिला आईपीएस अधिकारी के साथ अभद्रता भी की. इसके अलावा साइबर अपराधी ने मैसेज कर अश्लील शब्द और गाली का भी प्रयोग किया था.

एफआईआर के माध्यम से शिकायत दर्ज

इस पूरे मामले को लेकर महिला आईपीएस अधिकारी ने झारखंड ऑनलाइन एफआईआर के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर देवघर एसपी ने टीम गठित कर देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के डोम टोली निवासी अभियुक्त मुकुल मिर्धा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड और 2 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने सरकार पर कसा तंज, 'किसानों के विरुद्ध है कृषि काननू'

ABOUT THE AUTHOR

...view details