हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल दिवस पर कोरोना के बारे में किया जाएगा जागरूक, डीसी शिमला ने दी जानकारी

शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि हिमाचल दिवस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है और रिज मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में राज्य शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज शिरकत करेंगे. इस बार रिज मैदान पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा, बल्कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए नाटक ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

shimla 15 april himachal day
फोटो

By

Published : Apr 12, 2021, 8:27 PM IST

शिमला: हिमाचल दिवस पर इस बार रिज मैदान पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा, बल्कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए नाटक और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर रिज मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिरकत करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इस दौरान पुलिस एनसीसी, एनएसएस होमगार्ड के जवान परेड करेंगे जिसके बाद लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए नाटकों का आयोजन किया जाएगा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है.

राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का होगा पालन

शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि हिमाचल दिवस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं और रिज मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में राज्य शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और 200 से ज्यादा लोगों के आने की अनुमति नहीं होगी. शारीरिक दूरी से लेकर हर तरह के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. इसके अलावा इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे, बल्कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए नाटकों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोग कोरोना को लेकर जागरूक हो सके.

वीडियो.

बता दें बीते वर्ष भी हिमाचल दिवस पर लॉकडाउन लगे होने के चलते रस्म अदायगी के तहत केवल परेड का आयोजन किया गया था. वहीं इस बार हालांकि लॉकडाउन नहीं लगाया गया है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी ऐतिहात के साथ हिमाचल दिवस मनाने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः-मंडी में ब्यास नदी के किनारे मिला सालों पुराना शिवलिंग, मिट्टी में दबी एक शिला में था विराजमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details