शिमला: नगर निगम शिमला पर एक बुजुर्ग महिला ने उसका आशियाना तोड़ने के आरोप लगाए हैं. गुरुवार को शिमला की ढली सब्जी मंडी के एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास यह महिला रोती-बिलखती हुई पहुंची और पूरी दास्तां बयां की.
महिला ने मुख्यमंत्री के सामने फूट-फूट कर रोते हुए नगर निगम शिमला पर मकान तोड़ने के आरोप लगाए. वहीं, मुख्यमंत्री ने महिला को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. इसके बाद अधिकारी महिला को मंच से बाहर ले गए.
जानकारी के मुताबिक फरियादी महिला का नाम राजो देवी है. वह शिमला के उपनगर संजौली में ढिंगू माता मंदिर के पास रहती है. बुजुर्ग महिला का कहना है कि कई सालों से ढिंगू धार में रहती आई है और यही उसके रहने का एकमात्र जरिया है, लेकिन नगर निगम ने उसे अवैध कब्जा बताते हुए तोड़ दिया.
अब महिला को रहने के लिए जो मकान नगर निगम ने दिया है वह रहने लायक नहीं. कई बार नगर निगम के अधिकारियों के पास गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.