शिमलाः हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की आर्म्सडेल बिल्डिंग की खिड़कियों को बदलने के लिए 1.43 करोड़ रुपए से अधिक का ठेका दिया गया है. सचिवालय की इस इमारत की यह खिड़कियां 38 साल से नहीं बदली गई थीं. इस सिलसिले में विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से अतारांकित सवाल किया गया था. कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के इस सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से लिखित जवाब आया. जवाब के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे.
बदली जाएंगी 38 साल पुरानी खिड़कियां
यह टेंडर एक करोड़, 43 लाख, 80 हजार 972 रुपए में अवार्ड हुआ है. लिखित जवाब में बताया गया कि 38 साल पुरानी खिड़कियां बारिश के पानी से जंग लगने के कारण खराब हो रही थीं. इन्हें बदलने के लिए नियमों के अनुसार प्रक्रिया अपनाई गई है. खिड़कियां लगाने का कार्य सोलर पैसिव डिजाइन से हो रहा है. इससे प्रकाश की उचित व्यवस्था होगी.