शिमला: साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को हिमाचल की सुखविंदर सिंह (CM sukhvinder singh sukhu) सरकार ने अफसरों के फेरबदल, अतिरिक्त कार्यभार व प्रमोशन आदि को लेकर कुल 13 आर्डर (Officers Transfer in Himachal) किए. हालांकि रात साढ़े नौ बजे तक नए मुख्य सचिव से जुड़ा कोई आदेश नहीं (New chief secretary of Himachal) आया. सीएम सुखविंदर सिंह देर रात भी कार्यालय में थे. फिलहाल, शनिवार 31 दिसंबर को सीएम सुखविंदर सिंह की सरकार कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.
मुख्य सचिव आरडी धीमान की तरफ से आज के कुछ अंतिम आदेशों में से एक आदेश ये भी था. सरकार ने 2010 बैच के आईएएस सुदेश मोक्टा, इसी बैच के आईएएस युनूस, सीपी वर्मा, संदीप कुमार, अमरजीत सिंह सिंह को लेवल-13 की प्रमोशन दी है. इसके अलावा 2019 बैच की आईएएस रितिका, राहुल जैन व नवीन तंवर को भी प्रमोट कर लेवल-11 का टाइम स्केल दिया है. साथ ही 2014 बैच के 13 आईएएस को लेवल 12 का टाइम स्केल दिया है.
इन अफसरों में डॉ. निपुण जिंदल, आबिद हुसैन, आशुतोष गर्ग, अरिंदम चौधरी, रोहित जम्वाल, डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा, डीसी राणा, अनुपम कश्यप, यशपाल शर्मा, रुपाली ठाकुर, रामकुमार गौतम, पंकज राय, प्रदीप ठाकुर का नाम शामिल है. शनिवार को जारी आदेश में वर्ष 2003 बैच की आईएएस एम. सुधा देवी स्वास्थ्य विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगी. इसी तरह 2013 बैच के आईएएस हेमराज बैरवा अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम का कार्यभार अतिरिक्त कार्यभार के रूप में देखेंगे.