शिमला:हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस नेताओं में आपसी खींचतान जारी है. बीते दिन ऑब्जर्वर द्वारा कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ बैठक की गई और सभी की राय ली गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ दिया गया है. वहीं, आज सुबह से ही ऑब्जर्वर दोबारा से सभी विधायकों से साथ मिल रहे हैं. खासकर प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह जहां सुबह सबसे पहले चौड़ा मैदान स्थित सेसिल होटल पहुंची. जहां एक घंटे तक चर्चा की गई. (Observers meeting in Shimla).
वहीं, मुकेश अग्निहोत्री सहित कई विधायक भी होटल में मौजूद हैं और पिछले 1 घंटे से ऑब्जर्वर के साथ बातचीत कर रहे हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू भी 3 विधायकों के साथ होटल पहुंचे हैं. इस दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर अधिकृत कर दिया गया है, अब वही फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि वे यहां सिर्फ विधायकों के साथ मिलने के लिए आए हैं. (All Congress New MLAs in Himachal)