हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC के ओपीडी में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

आईजीएमसी में भी अब ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. आईजीएमसी के प्रशानिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया की कोरोना की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. इस दौरान मामले जरूर कम हुए. पहले 5000 के लगभग मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब 1000 से नीचे पहुंच कर 800 तक मामले आने लगे हैं.

photo
फोटो

By

Published : Jun 3, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 10:00 AM IST

शिमला:कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर प्रदेश अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है. आईजीएमसी में भी अब ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बीते माह 10 मई के बाद ओपीडी 2500 से गिर कर 500 तक रह गई थी. वहीं, अब आईजीएमसी में ओपीडी 900 से 1000 तक जाने लगी है. आईजीएमसी प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह नियमों का पालन करें, अन्यथा भारी पड़ सकता है.

कोरोना मामलों में आ रही गिरावट

आईजीएमसी प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह नियमों का पालन करें, अन्यथा भारी पड़ सकता है. इस संबंध में आईजीएमसी के प्रशानिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया की कोरोना की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. इस दौरान मामले जरूर कम हुए. पहले 5000 के लगभग मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब 1000 से नीचे पहुंच कर 800 तक मामले आने लगे हैं.

वीडियो

लोगों से की ये अपील

राहुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के कारण मामले कम हुए हैं. अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है. अब फिर से ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में मरीज व तीमारदार को भी ध्यान रखना होगा. अस्पताल में कोरोना प्रटोकॉल का पालन करें. आपसी सहयोग से ही कोरोना का हराया जा सकता है.


ये भी पढ़ें:पर्यटन कारोबारियों की सरकार से मांग, हिमाचल आने के लिए RT-PCR की बाध्यता खत्म करे सरकार

Last Updated : Jun 3, 2021, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details