शिमला:कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर प्रदेश अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है. आईजीएमसी में भी अब ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बीते माह 10 मई के बाद ओपीडी 2500 से गिर कर 500 तक रह गई थी. वहीं, अब आईजीएमसी में ओपीडी 900 से 1000 तक जाने लगी है. आईजीएमसी प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह नियमों का पालन करें, अन्यथा भारी पड़ सकता है.
कोरोना मामलों में आ रही गिरावट
आईजीएमसी प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह नियमों का पालन करें, अन्यथा भारी पड़ सकता है. इस संबंध में आईजीएमसी के प्रशानिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया की कोरोना की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. इस दौरान मामले जरूर कम हुए. पहले 5000 के लगभग मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब 1000 से नीचे पहुंच कर 800 तक मामले आने लगे हैं.