शिमला: प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या घटकर 13 रह गई है. प्रदेश में कोरोना के 22 मरीज ठीक हो चुके हैं. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दाखिल चंबा के व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और भोटा में दाखिल ऊना के व्यक्ति की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
हिमाचल में कोरोना पीड़ितों की संख्या घटकर हुई 13, अब तक 22 मरीज हुए ठीक - कोरोना की खबरें
हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो गई है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामले 40 से घटकर 13 रह गए हैं और अब तक 22 मरीज ठीक हुए हैं.
इसके बाद इन दोनों मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. प्रदेश में कोविड-19 के 40 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. हिमाचल में कोविड-19 के लिए शनिवार को 325 लोगों की जांच की गई थी, जिनमें से 3 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है.
प्रदेश में अब तक 9374 लोगों को कोरोना वायरस के लिए निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 5753 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाईन समय पूरा कर लिया है. इसके साथ ही 3621 लोग अभी भी निगरानी में हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के लिए 4643 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है.