शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 203 पहुंच गया है. इनमें एक्टिव केसिज की संख्या 137 हो गई है. जबकि 59 पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं.
रविवार को कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, मंडी, चंबा और बिलासपुर में कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए. इस जिलों में प्रशासन कोरोना संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है. रात 9:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश भर में लिए गए 1386 सैंपल्स में आईजीएमसी शिमला में 212, टांडा मेडिकल कॉलेज में 518, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 152, सीआरआई कसौली में 295 और आईएचबीटी पालमपुर में 209 लोगों का टेस्ट किया गया.