शिमला:राजधानी शिमला में कोरोना के मामले (Cases of Corona लगातार कम हो रहे हैं. अब शिमला में एक्टिव मामलों का ग्राफ भी काफी कम रह गया है. जहां दो महीने पहले एक्टिव मामले पांच सौ से ज्यादा थे वहीं, अब यह आंकड़ा गिर कर केवल 267 रह चुका है.
रोजाना अब जगह-जगह से इक्का दुका मामले ही सामने आ रहे हैं. गौर रहे कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में भी अब कोरोना मरीजों की संख्या केवल 45 रह चुकी है, जिनका इलाज दिया जा रहा है.
वहीं, कुछ समय पहले आईजीएमसी में कोरोना के भर्ती मरीजों की संख्या 300 से ज्यादा थी. जो कि न्यू ओपीडी ब्लॉक, ई ब्लॉक सहित मेक शिफ्ट अस्पताल में भी भर्ती किए गए थे. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए न्यू ओपीडी ब्लॉक में आठवें फ्लोर को कोरोना मरीजों के लिए रखा गया था.
न्यू ओपीडी ब्लॉक भी खाली
हालांकि अब मामले काफी कम हो चुके हैं, जिसके चलते न्यू ओपीडी ब्लॉक भी खाली हो चुका है. इसके साथ ही मेकशिफ्ट अस्पताल में भी कोई कोरोना मरीज नहीं भर्ती किया गया है. अब अस्पताल में कोरोना मरीजों को केवल ई-ब्लॉक में ही रखा गया है.