हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 317 पहुंची, 109 हुए स्वस्थ - कोरोना के लक्षणों

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 317 हो गया है. जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 199 पहुंच गई हैं. प्रदेश में 5 कोरोना पॉजिटिव अपनी जान गवा चुके हैं. राज्य में अब तक 109 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

corona virus
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 317 तक पहुंची.

By

Published : May 31, 2020, 2:19 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 317 पहुंच गया है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 199 हो गई है. प्रदेश में 5 मरीज इस वायरस से अपनी जान गवा चुके हैं. जबकि 109 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर बेहतरीन है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए अधिकांश मरीज बिना कोरोना के लक्षणों के हैं और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हि.प्र द्वारा जारी डाटा.

रविवार सुबह प्रदेश में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. ये चारों सोलन जिला से संबंध रखते हैं. तीन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री है जबकि एक शख्स की रैंडम सैंपलिंग हुई थी, जो जांच में पॉजिटिव पाया गया है.

एक्टिव केसिज की बात की जाए तो, बिलासपुर में 11, चंबा में 9, हमीरपुर में 78, कांगड़ा में 50, मंडी में 6, शिमला में 7, सिरमौर में 2, सोलन में 18 और ऊना में भी 18 कोरोना को एक्टिव केस हैं इसके अलावा प्रदेश के तीन जिलों किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति में कोरोना का कोई मामला नहीं है.

राज्य में अब तक 41,403 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 24,708 लोग अभी भी निगरानी में है और 16,695 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

राज्य में अब तक 35,668 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिसमें से कुल 317 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि अबतक 109 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं.

ये भी पढ़ेंःसोलन जिला में कोरोना के चार नए मामले, तीन लोग हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details