शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार आए दिन आरोपों में घिरते रहते हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एनएसयूआई इकाई ने कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार पर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर तैनात रहते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के एससी मोर्चा के अध्यक्ष के तौर पर सेवाएं देने के आरोप लगाए हैं.
एनएसयूआई विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास ने कहा कि एक ओर सिकंदर कुमार विश्वविद्यालय से तनख्वाह लेते रहे और दूसरी तरफ भारत जनता पार्टी में अपनी सेवाएं देते रहे. एनएसयूआई के अध्यक्ष मिन्हास ने कहा कि प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने सेवा शर्तों का भी उल्लंघन किया. सरकारी पद पर रहते हुए वह राजनीतिक दल के लिए काम करते रहे.