शिमलाःहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने भगवाकरण और कोरोना की आड़ में शिक्षक भर्तियों में धांधली करने के आरोप लगाए हैं. एनएसयूआई की विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास ने शिमला कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विश्वविद्यालय में यूजीसी की गाइडलाइन को दरकिनार करके भर्तियां की जा रही हैं.
प्रवीण मिन्हास ने आरोप लगाते हुए कहा कि भगवा विचाधारा के लोगों को विश्वविद्यालय में तैनाती दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना की आड़ में विश्वविद्यालय शिक्षक भर्तियां बैक डोर से कर रहा है. शिक्षकों के लिफाफे जहां ईसी की बैठक में सबके सामने खुलते हैं. वहीं, विश्वविद्यालय के वीसी खुद ही लिफाफे खोल रहे हैं जो कि नियमों के बिल्कुल विपरीत है.
पढ़ाई से रखा जा रहा महरूम
इसके अलावा विश्वविद्यालय में करोना के नाम पर छात्रों को पढ़ाई से महरूम रखा जा रहा है. छात्रों के लिए लाइब्रेरी नहीं खोली जा रही है. जबकि सरकार और बीजेपी हजारों की संख्या में रैलियां कर रही है और छात्रों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी का खोलने नहीं दी जा रही है.