शिमला: हिमाचल विश्वविद्यालय के कुलपति सिकंदर कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों के साथ हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देने की फोटो पर छात्र संगठन एनएसयूआई भड़क गई है और राज्यपाल से कुलपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
एनएसयूआई विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास ने कहा कि एनएसयूआई सकारात्मक संदेश के साथ हिमाचल दिवस मना रही है. वहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति सिकंदर कुमार फेसबुक पर एबीवीपी के लोगो वाली फोटो के साथ हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं.
'आरएसएस व संबंधित संगठनों के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं'
उन्होंने आरोप लगाया कि कुलपति को ध्यान रखना चाहिए कि अब वो भाजपा के किसी मोर्चे के अध्यक्ष नहीं है बल्कि वे एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं. जिसकी कुछ मर्यादाएं होती हैं, लेकिन कुलपति अपने कार्यकाल के एक्सटेंशन के चक्करों में आरएसएस व संबंधित संगठनों के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं.