हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में शिमला में प्रदर्शन, NSUI ने गृह मंत्री का फूंका पुतला - एनएसयूआई न्यूज

सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रहे जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में एनएसयूआई ने राजधानी शिमला में धरना प्रदर्शन किया.  प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

NSUI protest in support of JMU students in shimla
शिमला में जेएमयू छात्रों के समर्थन में एनएसयूआई का विरोध

By

Published : Dec 17, 2019, 8:09 PM IST

शिमला: सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रहे जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में एनएसयूआई ने राजधानी शिमला में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका. एनएसयूआई ने दिल्ली पुलिस पर तानाशाही रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया. एनएसयूआई के प्रदेश संगठन मंत्री विनोद चौहान ने कहा कि दो दिन पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

विनोद चौहान ने आरोप लगाया कि पुलिस ने वर्दी में बसों में तोड़फोड़ की और शीशे तोड़े. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं, जिसमें पुलिस की करतूत साफ दिख रही है. एनएसयूआई ने कहा कि वह खुद भी इस बिल का विरोध करते हैं और उन छात्रों का समर्थन करते हैं, जो इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: BJP ने तय किए मेयर और डिप्टी मेयर के नाम, कल हो सकती है अधिकारिक घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details